भाजपा जनपद में बनाएगी दो लाख सदस्य: बालचन्द्र

Uncategorized

bjpफर्रुखाबाद: सदस्यता अभियान की शुरुआत के बाद जनपद में आये बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष बाल चन्द्र मिश्रा ने कहा है कि पार्टी चारो विधान सभाओ में दो लाख सदस्य बनाएगी| उन्होंने कार्यकताओ को इसके विषय में विभिन्न जानकारी दी|

आवास विकास स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलायी गयी बीजेपी की बैठक में बोलते हुये श्री मिश्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बने| इसके लिये मोदी ने पूरे देश में जो अनोखा सदस्यता अभियान शुरू किया है वह सफलता की बानगी पेश कर रहा है| आने वाले दिनों में बीजेपी मे करोड़ो की संख्या के नये सदस्य बनेगे|
उन्होंने कहा कि सभी मण्डल सदस्यता प्रमुखों का यह दायित्व बनता है की बूथों पर नियुक्त कार्यकर्ताओ की मदद करे| इसी के साथ पार्टी के सभी वरिष्ठ कर्ता व पदाधिकारी अपने सदस्यता प्रमुखों की सहायता करे| श्री मिश्रा ने कहा कि फर्रुखाबाद की चारो विधान सभाओ से पचास-पचास हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है| जिसे हर कीमत पर पूरा करेगी| सांसद मुकेश राजपूत ने प्रत्येक विधान सभा में आयोजित होने वाले विकलांग कल्याण मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी|
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार,क्षेत्रीय महामंत्री सत्यपाल सिंह, जिला महामंत्री व जिला सदस्यता प्रमुख विमल कटियार, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, राजीव सिंह, प्रांशु दत्त द्विवेदी, नगर सदस्यता प्रमुख रामवीर शुक्ला व कोषाध्यक्ष संजू गुप्ता आदि मौजूद रहे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]