फर्रुखाबाद: विधार्थी परिषद फतेहगढ़ इकाई के द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आये बच्चो ने दिमागी कसरत का हुनर दिखाया| प्रतियोगिता में 227 बच्चो ने हिस्सा लिया|
फतेहगढ़ पीडी महिला डिग्री कालेज में आयोजित निशुल्क प्रतियोगिता में प्राचार्य डॉ० प्रीती यादव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओ से प्रतिभा का विकास होता है| परिषद के संरक्षक डॉ० विनोद यादव ने कहा कि एक माँ के पढने से एक पूरा परिवार लाभाविंत होता है| परीक्षा का परिणाम सोमबार को घोषित किया जायेगा|
इस दौरान नगर पंकज चौहान, डॉ० विनीता मिश्रा, डॉ० रेखा मिश्रा, डॉ० अंजू रानी, मधुबाला, डॉ० अनिल कुमार, नगर मंत्री रानू दीक्षित, रजत कटियार, राजीव चौहान, आशीष दिवाकर, रिंकी कटियार शशांक शेखर मिश्रा आदि मौजूद रहे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]