बैंको की हड़ताल से 25 करोड़ का करोबार ठप्प

Uncategorized

binkफर्रुखाबाद: अपनी मांगो को लेकर बैंको ने हडताल कर दी| जिससे उपभोक्ता परेशान रहे| वही बैंको के हडताल से तकरीबन 25 करोड़ का लेनदेन नहो हो सका|
दसवे वेतन समझौते को लागू करने की मांग को लेकर यूएफबीयू के आवाहन पर जनपद के सभी बैंक कर्मचारी एक दिन की हड़ताल चले गये| जनपद में खुली सभी बैंको की 175 शाखाओ पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी हडताल पर रहे| बैंक कर्मियों ने बताया की यूएफबीयू के लचीले रुख के बाबजूद भारतीय बैंक संघ का टालमटोल नीति के कारण बैंकिंग क्षेत्र में असंतोष पनप गया| बैंक कर्मियों ने मांग की और कहा की यदि हमारी मांगे पूरी नही हुई तो दिसम्बर में पुन: हडताल पर चले जायेगे| कर्मचारियों ने वेतन में भी इजाफा करने की भी मांग उठायी| जनपद में बैंक कर्मियों ने हड़ताल कर बैठको का आयोजन किया और आगे की रणनीति तैयार की| वही वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी|
स्टेट बैक की हड़ताल के दौरान आर एस राठौर, एससी सागर, राजू टण्डन, अवधेश अवस्थी, अजय कुमार कठेरिया, रोहित गुप्ता, राकेश कुमार, राहुल सिंह, अनिल श्रीवास्तव व आर सी वर्मा आदि मौजूद रहे|

स्टेट बैकं आफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन कानपुर क्षेत्र के सहायक महामंत्री विजय अवस्थी ने बताया की भारतीय बैंक संघ के अडियल रवैये के कारण बैंक कर्मियों को मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ा| उन्होंने बताया की हड़ताल के कारण तकरीबन 25 करोड़ का नकद लेनदेन प्रभावित हुआ है|