मुर्गा बने शिक्षको को मिलेगा इन्साफ, मुकदमा दर्ज

Uncategorized

PS SAHASAIYANफर्रुखाबाद: नवाबगंज ब्लाक के ग्राम सहसइया के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों को बंधक बनाकर मुर्गा बनाने के मामले में छात्रा के नाना व मामा सहित कई आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी अमर सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

विकास खंड नवाबगंज, कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहसइया के प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र ने कायमगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी कि शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चों की धक्कामुक्की में कक्षा 1 की छात्रा रामरतन की पुत्री कोमल गिर गयी। बालिका अपनी ननिहाल में रहकर पढ़ रही है। कुछ देर बाद आये कोमल के नाना अमर सिंह राजपूत, उनके पुत्र तथा 4-5 अज्ञात लोगों ने उन्हें, सहायक अध्यापक विनोद कुमार व शिक्षामित्र किरन देवी को घेरकर गाली-गलौज करते हुए धमकाया तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए बंधक बना लिया। अंधेरा हो जाने पर मुर्गा बनने व पैर छूने के बाद छोड़ा और धमकी दी कि ज्यादा मास्टरी दिखाओगे तो यहां नौकरी नहीं करने देंगे। प्रभारी निरीक्षक एके सिंह परिहार ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 342, 353, 332, 504, 506 व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी अमर सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]