अदालत ने सुनाया नीरा यादव को 4 वर्ष का कारावास

Uncategorized

गाजियाबाद|| उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव नीरा यादव को यहां की एक अदालत ने नोएडा प्राधिकरण के प्रमुख के रूप में नोएडा में गलत तरीके से भूखण्ड आवंटित करने का दोषी पाया और उनके खिलाफ चार वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की सेवानिवृत्त अधिकारी नीरा यादव को नोएडा में फ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 1994-95 में औद्योगिक भूखंड आवंटित करने में नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया है।

फ्लेक्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक चतुर्वेदी को भी मामले में दोषी पाया गया है और उन्हें चार वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई है।