तहसील दिवस: न्याय के लिए भटक रही है सिपाही की प्रेमिका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: न्याय पाने के लिए निलंबित सिपाही की प्रेमिका पूजा आज तहसील दिवस में फूट-फूटकर रोयी| सीओ सिटी डीके सिसोदिया ने उसे न्याय दिलाने का भरोसा देकर उसे शांत किया|

कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम तकीपुर निवासी गरीब मजदूर सुनील गिहार की पत्नी सोनी अपनी १८ वर्षीय पुत्री पूजा के साथ तहसील सदर पहुँची| पूजा ने सिपाही इमरान के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया| उसने बताया कि शिकायत करने के कारण इमरान ने जान से मार डालने की धमकी दी है| वह कहता है कि हजार दो हजार रुपये लेकर चुपचाप बैठो, अब उसने शादी करने से मना कर दिया है|

* ग्राम खतवापुर में अहिवरन के बाग़ में रहने वाले बाबा उमेद स्वरुप विकलांग साधू गोपालदास के साथ तहसील पहुंचे| उन्होंने बताया कि गाँव के लोगों ने ३० बीघा चराहगाह की भूमि पर कब्जा कर लिया है| हम चाहते हैं कि मुझे भी आश्रम बनाने के लिए थोड़ी जमीन पट्टे पर दे दी जाए|

* लालदरवाजा निवासी मुलायम सिंह ने शिकायत की कि गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव व उनके पति सुनील ने मेरे नशेड़ी पिता भगवान् दास से पैत्रिक मकान का बैनामा करा लिया| जिला अदालत में मुकद्दमा चल रहा है| इसके बाबजूद उन लोगों ने मकान में तोड़-फोड़ की और सुनील आयेदिन राईफल लेकर मुकद्दमा वापस लेने की धमकी देतें हैं|

उधर अंजली भी मुलायम व उनके साथी पप्पू आदि के विरुद्ध सट्टा व चूरी आदि की बारदात करने की शिकायत करने तहसील पहुँचीं|

तहसील दिवस में फरियादों की लम्बी लाइन लगी रही, कुछ लोगों को छोड़कर किसी की भी समस्या का समाधान नहीं हो सका| प्रशासनिक अधिकारी केके वर्मा ने शिकायती पत्र प्रस्तुत किये|

एसडीएम सदर अनिल धींगरा ने पीड़ितों की समस्याएं सुनीं| श्री धींगरा को सुबह १०:१५ बजे तहसील के निरीक्षण में कानूनगो सहित ३३ लेखपाल नहीं मिले| उन्होंने दो दिन में स्पष्टीकरण माँगा है|

* कायमगंज तहसील दिवस में जिलाधिकारी मिनिस्ती एस व पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने समस्याएं सुनी|

कादरीगेट शांतिनगर निवासी विकास बाबू त्रिवेदी ने शिकायत की कि आईटी आई के प्रधानाचार्य ने एडमीशन कराने के नाम पर २० हजार रूपए मांगे| रुपये देने में असमर्थता व्यक्त करने पर उन्होंने प्रवेश करने पर साफ़ मना कर दिया| विकास ने बताया कि जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया|