कायमगंज कोतवाली के एसएसआई निलंबित

Uncategorized

sdrफर्रुखाबाद:(कायमगंज) महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास के चलते आग लगाकर घायल करने के मामले में कार्यवाही को लेकर लापरवाही करने के मामले में एसएसआई शैलेन्द्र कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक ने निलबिंत कर दिया था|

बीते 31 जुलाई की रात गांव कुबेरपुर निवासी 30 वर्षीय महिला आग से गंभीर रूप में झुलस गई थी। उसके पति ने 11 अगस्त को कोतवाली में मोहल्ला छपट्टी निवासी सलमान उर्फ कल्लू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया कि दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी ने उसकी पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। इससे उसकी पत्नी बुरी तरह झुलस गयी। इस मामले की विवेचना एसएसआई शैलेन्द्र कुमार मिश्रा कर रहे थे।

कोई कार्रवाई न होने पर महिला के परिजनों ने एसपी से शिकायत की थी कि विवेचना अधिकारी ने आरोपी से सांठगांठ कर न तो विवेचना की और न ही आरोपी की गिरफ्तारी की। एसपी विजय यादव ने जांच के आदेश दिये थे।इसकी जांच कोतवाली इंस्पेक्टर एके सिंह परिहार को दी गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने एसएसआई शैलेंद्र कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया।