परिषदीय विद्यालयों की गृह परीक्षा समय सारिणी घोषित

Uncategorized

FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के सचिव द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की गृह परीक्षा सम्पादित कराने हेतु दिशा studentनिर्देश जारी कर दिये गये हैं। परीक्षा हेतु प्रशनपत्रों को एससीईआरटी की बेबसाइट पर 30 अप्रैल तक अपलोड कर दिये जायेंगे।जिसके आधार पर प्रत्येक विद्यालय को प्रश्नपत्र निर्मित करने के निर्देश दिये गये हैं।

सचिव की तरफ से जारी समय सारिणी के अनुसार क्रियात्‍मक मूल्‍याकंन 25 अप्रैल से 03 मई 2013 तक, वार्षिक गृह परीक्षाओं की व्‍यवस्‍था 04 से 06 मई 2013, वार्षिक गृह परीक्षाओं का आयोजन एवं मूल्यांकन कार्य 07 मई से 25 मई 2013 तक , परीक्षाफल की घोषणा 30 मई 2013 तक  पूर्ण कर ली जायेगी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

basic school exam