मोदी से मुकाबले को मुलायम के घर जुटा जनता दल परिवार

Uncategorized

nitishkumarनई दिल्ली: दिल्ली में मोदी के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने इस सिलसिले मे गैर भाजपाई, गैर कांग्रेसी विपक्ष को अपने घर लंच पर बुलाया। इस लंच में जेडीयू नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शरद यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, इनेलो के अभय चौटाला और जेडीएस नेता एच डी देवगौड़ा भी शामिल हुए थे।

नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ जनता दल परिवार एक हो सकता है। इसके विस्तार के लिए दूसरी पर्टियों से भी बात की जाएगी। नीतीश ने कहा कि मोदी सरकार ने कालेधन के मामले में यू टर्न ले लिया है। चुनावों से पहले रोजगार देने की बात की थी, लेकिन अब सरकार ने साफ कर दिया है कि एक साल तक कोई नई भर्ती नहीं की जाएगी। नीतीश ने कहा कि जनता दल परिवार संसद के अंदर भी एकसाथ काम करेगा।

इस दौरान नीतीश कुमार तीसरा मोर्चा जैसे किसी शब्द से परहेज करते रहे, लेकिन राजनीतिक जानकारों के मुताबिक आज की ये पहल भविष्य में किसी बड़े गठबंधन की शक्ल ले सकती है, जिसमें गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी दलों को एक साथ लाया जा सकता है।