ग्रामीणों ने डीएम से की खडंजा विछ्वाने की मांग

Uncategorized

dm nks chauhanफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने सोमवार को मोहम्मदाबाद ब्लॉक के संकिसा पीएचसी, ग्राम बसंतपुर के प्रायमरी स्कूल और थाना मेरापुर का निरीक्षण किया| इस दौरान ग्राम बसंतपुर के ग्रामीणों ने डीएम से गाँव में खडंजा विछ्वाने की मांग की| ग्रामीणों ने डीएम को बताया की गाँव में काफी समय पहले खडंजे का निर्माण करवाया गया था| वह अब पूरी तरह से टूट चुका है| बरसात में गलियों में पानी भर जाता है| जिससे ग्रामीणों को बहुत तकलीफ उठानी पड़ती है| डीएम ने तहसीलदार और लेखपाल को तत्काल खडंजे की मरम्मत करवाने के निर्देश दी|

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संकिसा के निरीक्षण के दौरान मेडिकल वार्ड के कई खिड़की और दरवाजे टूटे थे| डीएम ने प्रभारी डाक्टर उत्तम कुमार को खिड़की और दरवाजों की मरम्मत करवाने का आदेश दिया| डीएम ने अस्पताल का ओपीडी रजिस्टर भी देखा| जिसमे मरीजों की संख्या कम थी| डीएम ने डाक्टर को प्रतिदिन कम से कम 40 मरीजों के औसत से ओपीडी में मरीजों को देखने को कहा| साथ ही उन्होंने गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को जिला अस्पताल को रेफर करने को कहा| इसके बाद उन्होंने प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया| ग्राम बसंतापुर के प्रायमरी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति को छोड़कर सब कुछ ठीक ठाक मिला| डीएम ने अध्यापक अनुज कुमार को निर्देश दिया कि वह बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करें और उनसे बच्चों को स्कूल में समय से भेजने के लिए कहें| मिड डे मील में शब्जी रोटी बनी थी| स्कूल की दोनों रसोइयाँ भी मौजूद थीं| थाना मेरापुर में पुरानी पड़ी मोटर साइकिल की नीलामी के निर्देश दिए|