फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन के द्वारा पीड़ितों को मौके पर जाकर न्याय दिलाने का सिलसिला जारी है| उन्होंने आज सायं शहर कोतवाली के गाँव सातनपुर जाकर ब्रज नंदन के द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया तथा लापरवाही के लिये सीओ सिटी डी के सिसोदिया, इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार व आईटी आई चौकी प्रभारी नरेश दीक्षित को बुरी तरह हड़काते हुए कार्रवाई करने की सख्त चेतावनी दी|
कानपुर के रामशरन ने मंडी के पास अपनी जमीन का हिस्सा रघुवीर को बेंचा| रामफल ने रघुवीर से वह जमीन खरीद ली लेकिन बैनामे में चौहद्दी गलत लिख गयी| रामफल की जमीन के पीछे ब्रज नंदन तिवारी ने राम मोहन से जमीन खरीदी थी| रामफल ब्रजनंदन की जगह पर मकान बनाने लगे| रामफल ने इस बात की शिकायत एसडीएम से की एसडीएम के आदेश के बावजूद चौकी इंचार्ज व लेखपाल राजेश शुक्ला कानूनगो गंगाशरण ने पीड़ित को न्याय नहीं दिलाया| रामपाल आज पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हो गया तो एसपी उसे न्याय दिलाने के लिये मौके पर पहुँच गए|