हमले में बसपा नेता के परिजन घायल, पिता-पुत्र बंदी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दबंगई को लेकर बसपा नेता अजय भारती व उनके परिजनों को घायल करने के मामले में पुलिस ने हमलावर एलआईसी के सुपरवाईजर ओमप्रकाश व उनके बेटे नागेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम नौलखा निवासी बसपा नेता अजय भारती के भाई अरविन्द ने पड़ोसी ओमप्रकाश उनके बेटे नागेन्द्र, विकास व पुत्री हेमा व क्रष्णा तथा पत्नी गुड्डी के अलावा फूलसिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई|

बीती रात दबंगई को लेकर अरविन्द की माँ रेशम देवी के साथ गाली-गलौज किया गया| विरोध करने पर दबंगों ने अरविन्द, अजय भारती व परिवार के मोनू व अरुण घायल हो गए| पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया| आरोपी नागेन्द्र आगरा में इंटर की पढाई कर रहा है|