दुकान कब्जे के विवाद में सामान सड़क पर फेंका, तीन का चालान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते कई वर्षी से किराये पर दुकान रखे दुकानदार का सामान मालिक ने किराया ज्यादा  ना देने के कारण सड़क पर फेंक दिया| जिसके बाद पुलिस ने तीन का शांति भंग में चालान कर दिया|
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला बीबीगंज निवासी इरशाद पुत्र जाहिद की दो दुकाने है| पहले एक दुकान में सुरजीत व दूसरी दुकान में अहिवरन दुकान किये था| अहिवरन की कुछ समय पूर्व मौत हो गयी तो सुरजीत ने उसकी दुकान भी अपने में मिला ली| जिस पर दुकान मालिक ने 50 हजार पगड़ी व दोनों दुकानों का किराया माँगा| इसी बात पर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गयी| दुकान मालिक ने अपने कुछ सहयोगी बुला कर सामान सड़क पर फ़ेक दिया| जिस पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी| सूचना पर पंहुची पुलिस ने मौके से नरेश, रिजवान व सुरजीत को पकड़ कर शांति भंग की धारा में चालान  कर दिया|