Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedथाना दिवस: नहीं मिल सका दलितों को न्याय

थाना दिवस: नहीं मिल सका दलितों को न्याय

फर्रुखाबाद: आज थाना दिवस के दौरान अनेकों लोग इस उम्मीद से थाने गए की उनको शीघ्र ही न्याय मिल जाएगा| अनेकों लोगों को न्याय नहीं मिल सका|

कोतवाली फर्रुखाबाद में ग्राम नरायनपुर बगीचा के करीब एक दर्जन लोग महिलाओं के साथ न्याय के लिए कोतवाली फर्रुखाबाद पहुंचे| गाँव के दबंग लोगों ने रास्ता बंद करने के लिए खडंजे की ईंटें उखाड़ दी हैं जिससे वहां कीचड़ गंदगी भर गयी है| दलित रामकिशन, ओमप्रकाश, छवीलेलाल, रंगीलेलाल व किशोर कुमार आदि के मकानों पर जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है|

आईटीआई चौकी इंचार्ज नरेश दीक्षित ने मामले को निवटाने का प्रयास किया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका| नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर, सीओ सिटी डीके सिसोदिया, इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे|

स्वास्थय, विधुत, कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा का कोई कर्मचारी थाना दिवस में नहीं पहुंचा| कोतवाली फतेहगढ़ में एसएसआई सतीश शर्मा ने राजस्वा विभाग की २० शिकायतें दर्ज कीं जिसमे सिर्फ एक का ही निस्तारण हो सका|

थाना मऊदरवाजा में एसओ कमरूल हशन ने ८ शिकायतें सुनीं जिसमे एक का निस्तारण हुआ|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments