एसटीएफ़ ने नारद को किया बरामद, 4 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते काफी समय से गायब प्रगतिशील किसान नारद सिंह को लखनऊ एसटीएफ़ टीम ने बरामद कर चार अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार किया है| लेकिन जनपद की पुलिस घटना के खुलासे में अपने नम्बर बढाने के चक्कर में लगी है| एसटीएफ अपहरणकर्ताओ को कम्पिल पुलिस के हबाले कर लखनऊ रबाना हो गयी|

लखनऊ एसटीएफ़ के एएसपी के नेत्रत्व में टीम के एक दर्जन सदस्य देर रात जनपद पहुँच गए | पंहुचने के बाद उन्होंने कई जगह पर छापे मारी की और चार अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों की निशान देही पर टीम ने जहानगंज के ग्राम महमदपुर निवासी नारद सिंह कश्यप पुत्र कामता सिंह को बरामद कर लिया| एसटीएफ़ ने थाना कमालगंज के ग्राम नौसारा निवासी राजेश सिंह पुत्र सोनेलाल यादव, अखिलेश सिंह, जिला एटा थाना नया गाँव के नगला गंजी निवासी सन्देश पुत्र जोगेंद्र सिंह यादव एवं जनपद हरदोई थाना हरपाल के ग्राम जिसौली निवासी गिरंद सिंह यादव के पुत्र मनोज को कम्पिल पुलिस के ह्बाले कर दिया है| कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का डाक्टरी परीक्षण कराया |

नारद सिंह प्रगतिशील किसान होने के कारण प्रदेश स्तर से कई पुरस्कार मिल चुके हैं | डाक्टरी परीक्षण के दौरान काफी परेशान नजर आने वाले नारद सिंह ने बताया कि उन्हें आँखों पर पट्टी बांधकर ले जाया गया था और किसी सुनसान इलाके के कमरे अथवा नलकूप में बंधक बनाकर रखा गया था | इस दौरान राजेश ने स्वीकार किया कि उसने ही नारद सिंह का अपहरण किया है |

जानकारी होने पर सीओ मोहमदावाद योगेश कुमार, एसओ जहानगंज प्रदीप यादव , सीओ कायमगंज एके रावत सहित पुलिस टीम के साथ कम्पिल थाने पहुंचे | और जाँच पड़ताल की|