नहीं टूटेगा शिवसेना-BJP का गठबंधन, शाम तक फैसला!

Uncategorized

22septshivमुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अब बीजेपी और शिवसेना में सुलह के आसार दिख रहे हैं। करीब 10 दिन बाद थोड़ी देर पहले बीजेपी और शिवसेना के नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकरी दी कि दोनों गठबंधन नहीं तोड़ना चाहते और बीजेपी को शिवसेना की ओर से नया प्रस्ताव मिला है। बीजेपी ने साफ किया कि इस नये प्रस्ताव पर आज शाम तक कोई फैसला हो जाएगा।

सीट बंटवारे पर BJP-शिवसेना में नूराकुश्ती जारी

इससे पहले आज भी बीजेपी नेताओं की बैठक हुई जिसमें शिवसेना नेता संजय राउत और सुभाष देसाई भी पहुंचे। संजय राउत ने साफ कहा बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन बरकरार रहेगा। वहीं बीजेपी नेता पंकजा मुंडे का कहना है कि शिवसेना के साथ रिश्ता बहुत पुराना है और वो नहीं चाहती कि ये गठबंधन टूटे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अंतिम फैसला पार्टी के बड़े नेता ही लेंगे।

बीजेपी-शिवसेना के बीच तनातनी चरम पर!

इस बीच शिवसेना के अखबार सामना में एक बार फिर इसी मुद्दे पर संपादकीय लिखा गया है जिसमें शिवसेना के रुख में थोड़ी नरमी दिखाई दे रही है लेकिन इशारों इशारों में बीजेपी को ये जता भी दिया की वो बहुत झुकने को तैयार नहीं है। सामना में लिखा है कि यहां एक बात ध्यान में रखनी होगी कि शिवसेना और बीजेपी भी इंसान है। इसलिए यहां कुत्ते का इंसान को काटने की खबर मिलना जरा मुश्किल है। महाराष्ट्र का माहौल बड़ा अच्छा है। कांग्रेस राष्ट्रवादी के खच्चरों का राज्य में कोई मोल नहीं। शिवसेना-बीजेपी के घोड़े इस कदर दौड़ रहे हैं कि उसे रोकना अब किसी दुश्मन के बस की बात नहीं है।