शाह की उद्धव से अपील, ना तोड़ें 25 साल पुराना गठबंधन!

Uncategorized

22septshivमुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रही तनातनी के बीच गठबंधन बचाने के लिए अमित शाह ने उद्दव ठाकरे से फोन पर बात की है। शाह ने उद्धव से अपील की है कि गठबंधन को बचाया जाए और उन 59 सीटों जिनपर शिवसेना कभी नहीं जीती उनपर पुनर्विचार किया जाए। दोनों ही पार्टियों की तरफ से यही कोशिश की जा रही है कि 25 साल पुराना गठबंधन ना टूटे।

बीजेपी-शिवसेना के बीच तनातनी चरम पर!

कल दिल्ली में बीजेपी की हुई अहम बैठक में कई वरिष्ठ नेता यही चाहते हैं कि ये गठबंधन ना टूटे। बीजेपी की तरफ से यही कोशिश की जा रही है कि गठबंधन को बचाया जाए। अमित शाह ने इसी के लिए पहल करते हुए आज उद्धव ठाकरे से बात की। शाह ने जिन 59 सीटों पुनर्विचार की बात की है उन सीटों पर शिवसेना को कभी भी जीत नहीं मिली है।

शिवसेना-बीजेपी गठबंधन सबसे नाजुक दौर में

गौरतलब है कि शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को 119 सीटों पर लड़ने का आखिरी प्रस्ताव दिया है। बीजेपी ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है। आगे की रणनीति को लेकर दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हुई जिसमें खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।