लोक अदालत में 598 मामले निपटे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कचहरी में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया| जिसमे आपसी रजामंदी से 598 वादों का निस्तारण कर 43 हजार 655 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश राजन चौधरी ने मेगा लोक अदालत का उद्घाटन किया| जिसमे लघु अपराधों के 215 मामलों का निस्तारण कर 43 हजार 655 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त वाहन दुर्घटना के दो मामलों का निस्तारण कर 10 लाख 60 हजार रुपये क्षतिपूर्ति लगायी गई। लघु फौजदारी के 133, दीवानी के 9, वैवाहिक के तीन, भरण-पोषण के 8, विद्युत अधिनियम के 44 वाद निबटाकर 84 हजार 441 रुपये शमन शुल्क लगाया गया। राजस्व के 82, चकबंदी के 65, उत्तराधिकार अधिनियम के 30 व अन्य वाद के 7 मामले सहित कुल 598 वाद निस्तारित किये गये। लोक अदालत से 877 लोग लाभान्वित हुए| इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मतीन खां, एमपी चौधरी, भैरव लाल, आलोक पांडेय, मित्रपाल सिंह, जगदीश, मुख्य न्यायिक मिजिस्ट्रेट राधेश्याम यादव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद रफी मौजूद रहे।