राज्य महिला आयोग की सदस्य करेगी महिला उत्पीड़न की सुनवाई

Uncategorized

archna rathaurफर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश शासन की ओर से माह के अंतिम बुधवार 24 सितंबर को निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई के निर्देश दिये हैं। इसमें भाग लेने के लिए राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना राठौर को भी नामित किया गया है।

राज्य महिला आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 24 सितंबर को निरीक्षण भवन में विगत तीन माह में हुए महिला उत्पीड़न के मामलों की समीक्षा की जायेगी। इसमें जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की ओर से नामित अधिकारियों के अलावा राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना राठौर भी भाग लेंगी। एसपी को सुनवाई के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।