फर्रुखाबाद: मानस सम्मेलन के तीसरे दिन विद्यानो ने श्री राम चन्द्र के धनुष यज्ञ से लेकर राम सीता के विवाह का मनोहारी मंचन किया| जिसका रस पान कर श्रद्धालु भाव विभोर दिखे|
मोहल्ला आढतियान स्थित मिर्चीलाल के फाटक में मानस विचार सिमिति के संयोजक डॉ0 रामबाबू पाठक के संयोजन में चल रहे मानस सम्मेलन में ललितपुर से आयी मानस कोकिला कृष्णा रामायणी ने भगवान श्री राम के जीवन पर जब बोलना शुरु किया तो लोग टकटकी लगाये देखते रहे| वही हमीरपुर से आये मानस मनोहर लक्ष्मण दास जी महाराज ने भी राम धुन से भक्त रस की गंगा को प्रवाहित किया|
मानस संयोजक डॉ रामबाबू पाठक ने बताया की मानस सम्मेलन की 25 वर्षो की यात्रा की झांकी प्रस्तुत करती हुई पत्रिका मानस सुरभि का अगले दिन विमोचन किया जायेगा| संचालन प० रामेन्द्र नाथ मिश्रा व तवले पर संगत मुन्ना सिंह ने दी| अशोक कुमार रस्तोगी, सुजीत पाठक, अजीत पाठक व राधेश्याम गर्ग मधु गौड़ आदि मौजूद रहे|