8 कालेज सेना भर्ती को अधिग्रहीत

Uncategorized

senaफर्रुखाबाद : शुक्रवार से शुरू हो रही प्रादेशिक सेना भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए प्रशासन की शहर के आठ कालेज अधिग्रहीत करने की योजना है। इस संबंध में गुरुवार को कालेज प्रबंधकों की बैठक बुलाई गई है। सैन्य अधिकारियों ने पहले दिन ही लगभग 30 हजार की भीड़ होने की बात कही है। दूर दराज से आने वाले युवकों की टोलियों के गुरुवार दोपहर से ही जिला मुख्यालय पर पहुंचना शुरू हो जाने की संभावना है।

अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने बताया कि रैली के लिये पुलिस व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। कानून व्यवस्था के लिये एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर व तहसीलदार अमृतपुर को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। गुरुवार को संबंधित मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों व अधिग्रहीत कालेजों के प्रबंधकों की तैयारी बैठक बुलायी गयी है।

जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि टीए बटालियन की भर्ती के लिए शहर के आठ कालेज अधिग्रहीत किये जायेंगे। इस संबंध में प्रबंधकों को पत्र जारी कर दिया गया है। गुरुवार को बैठक में व्यवस्था संबंधी दिशा निर्देश जारी किये जायेंगे।

सैन्य अधिकारियों की मानें तो दूर दराज से आने वाले युवकों की टोलियां गुरुवार दोपहर से ही जिला मुख्यालय पर पहुंचना शुरू हो जायेंगी। सेना की पूर्व में हो चुकी अव्यवस्था और मारपीट की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है।