फर्रुखाबाद : मोहम्मदाबाद कस्बा चौराहे पर सवारी के इंतजार में खड़े सपा जिलाध्यक्ष के करीबी विकलांग युवक से मारपीट व रायफल तानने के मामले में आरोपी सिपाही को एसपी ने निलंबित कर दिया। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है।
गांव खिमसेपुर निवासी विकलांग राधेश्याम 11 सितंबर की रात मोहम्मदाबाद चौराहे पर गांव जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे। तभी नशे में धुत सिपाही संजीव कुमार यादव ने उससे पूछताछ की। राधेश्याम ने जवाब दिया कि वह सपा जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव के साथ रहकर पार्टी का काम करते हैं। इतना सुनते ही सिपाही ने उनके साथ मारपीट कर दी। विरोध करने पर राधेश्याम के सीने पर रायफल तान दी थी। सपा जिलाध्यक्ष के साथ थाने पहुंचकर राधेश्याम ने सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर सिंह ने बताया कि आरोपी सिपाही संजीव कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है।