होटल पर दबंगई में चली गोलियां, तीन घायल, दो लाख लूटे

Uncategorized

FARRUKHABAD : एक तरफ पुलिस ईद पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए चैकसी बनाये हुए थी, तो वहीं चैकी से चंद कदम की दूरी पर ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया। विवाद में होटल पर खाना खा रहे एक पूर्व सैनिक की लाइसेंसी रिवाल्वर से होटल मालिक ने उसको गोली मार दी और दो लाख रुपये लूट लिये। फायरिंग में रास्ते से निकल रहा एक छात्र भी घायल हो गया। घटना को अंजाम देने से पूर्व होटल मालिक ने खुद अपने हाथ में तीन गोलियां मारीं और फरार हो गया। सूचना मिलने पर बड़ी तादाद में पुलिस बल मौके पर पहुंचा व घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचा दिया।
gopal[bannergarden id=”11″]
घटना कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के कर्नलगंज चैकी के निकट की है। जहां स्थित राम जी कैटर्स की दुकान पर पूर्व सैनिक धीरेन्द्र भदौरिया पुत्र रणबीर भदौरिया, मूल निवासी नरायनपुर जिजौटा, पहाड़पुर कंपिल, हाल निवासी सैनिक कालोनी फतेहगढ़ अपने एक साथी देवेन्द्र राजपूत के साथ खाना खाने गया था। घायल धीरेन्द्र भदौरिया का आरोप है कि वह लोको रोड स्थित एक स्कूल में प्रापर्टी की पंचायत करने गया था। जहां उसे देर हो जाने की बजह से वह होटल पर खाना खाने के लिए बैठ गया। उसके साथ गये साथी देवेन्द्र ने होटल मालिक भोला गुप्ता पुत्र रामदास निवासी रेलवे क्रासिंग से सलाद मांगा। जिस पर भोला ने शलाद देने से इंकार कर दिया। तो देवेन्द्र ने भोला से गालीगलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद की स्थिति बन गयी और गुस्साये सैनिक देवेन्द्र राजपूत ने धीरेन्द्र भदौरिया की कमर में लगी रिवाल्वर निकाल ली। लेकिन धीरेन्द्र ने दवेन्द्र से पुनः लेकर अपनी कमर में लगा ली।co
[bannergarden id=”8″]
मौका देखकर होटल मालिक भोला ने होटल की पतीली देवेन्द्र के सिर पर दे मारी और गुस्से में धीरेन्द्र भदौरिया की कमर से रिवाल्वर खींच लिया। रिवाल्वर खींचने से उसकी डोरी का हुक टूट गया और रिवाल्वर भोला के हाथ में पहुंच गयी। धीरेन्द्र भदौरिया के अनुसार भोला ने अपने सीधे हाथ पर पहले तीन फायर किये। मामले को और बढ़ता देख धीरेन्द्र ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन भोला नहीं माना और उसने धीरेन्द्र पर गोली चला दी।
kulhadi[bannergarden id=”18″]
गोली धीरेन्द्र के सीधे पेट में आ घुसी, जिससे वह होटल पर ही गिर गया। फायरिंग के दौरान सड़क पर साइकिल से गुजर रहे गोपाल पुत्र धर्मपाल रेलवे स्टेशन की तरफ भर्ती का फार्म लेने जा रहा था। जिससे गोली उसको भी लग गयी। मौका देखकर आरोपी भोला फरार हो गया। होटल मालिक ने अपनी कुल्हाड़ी से प्रहार करने का भी प्रयास किया। धीरेन्द्र भदौरिया ने होटल मालिक को आरोप लगाया है कि उसने दो लाख रुपये भी लूट लिये है और रिवाल्वर लेकर फरार हो गया।  होटल पर ही धीरेन्द्र व देवेन्द्र ने दारू भी पी थी। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह, फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और दोनो घायलों धीरेन्द्र व गोपाल को लोहिया अस्पताल पहुचाया।caters
मजे की बात तो यह है कि पूरी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भोला रिवाल्वर व रुपये लेकर भाग जाता है और घटना स्थल कर्नलगंज चैकी सेएक फर्लांग दूर है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चैकी की तरफ से ही फरार हुआ था। लेकिन पुलिस को घटना के बारे में बाद में पता चल पाया।
[bannergarden id=”17″]