फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन आज से फुलफार्म पर आ गये, उन्होंने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही वरतने वाले फतेहगढ़ कोतवाली के इंस्पेक्टर बीके मिश्र को लाइन हाजिर तथा कर्नलगंज चौकी प्रभारी रामकुमार को निलंबित कर दिया है| एसपी के कड़े रुख को देखकर जिले के पुलिस कर्मियों में जबर्दस्त हड़कंप मच गया है|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला दीना निवासी अवधेश चतुर्वेदी के मकान का २२ नवम्बर की रात में ताला तोड़कर चोर नगदी व जेवरात निकाल ले गये थे| साधन सहकारी समिति कमालगंज के सचिव अवधेश ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी तथा कोतवाली के कई चक्कर लगाए| अवधेश ने आज एसपी के समक्ष पेश होकर उन्हें अपनी पीड़ा बतायी तो एसपी ने फोन पर ही इंस्पेक्टर की खबर ली और पीड़ित को अपनी कार में बिठाकर कोतवाली ले गये और इन्स्पेक्टर को तहरीर देकर तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर अवगत कराने की चेतावनी दी|
एसपी के जाते ही पुलिस ने अवधेश की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली| मुकद्दमे की विवेचना उप निरीक्षक अरविन्द कुमार त्रिपाठी को सौंपी गयी| पुलिस अधीक्षक ने जिले के लापरवाह कर्मचारियों को सुधर जाने की चेतावनी देने के उद्देश्य से इंस्पेक्टर बीके मिश्र को लाइन हाजिर तथा चौकी इंचार्ज रामकुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया|
रिपोर्ट लिखाने थाने पहुचे एसपी: SHO और चौकी प्रभारी नपे
RELATED ARTICLES