फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने फर्रुखाबाद के घटिया किस्म के आलू पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आलू की गुणवत्ता सुधारने के लिए शीघ्र ही एक सेमीनार का आयोजन किया जाएगा| जिसमे आईआईटी एवं कृषि वैज्ञानिकों के अलावा बड़े व्यवसायीयों व आलू किसानों को बुलाया जाएगा|
जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर अग्रवाल सभा भवन में वस्त्र छपाई उधोग समिति एवं जिला उधोग केंद्र के तत्वावधान में आयोजित औधोगिक सेमीनार ( वस्त्र छपाई उधोग ) स्क्रीन प्रिंटिंग क्लस्टर समारोह का उदघाटन किया| उन्होंने वस्त्र छपाई एवं स्क्रीन प्रिंटिंग क्लस्टर की उन्नति के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वाशन दिया|
पीओके चीफ एक्ज्यूकेटिव रवींद्र के कपूर एवं वाईएस गर्ग ने कहा कि यहाँ की वस्त्र एवं स्क्रीन छपाई में वह गुणवत्ता नहीं है जिससे विदेशी छपाई से मुकावला किया जा सके| उन्होंने छपाई के स्तर को सुधारने के लिए आवश्यक मशीनों व तकनीकि का उपयोग करने की सलाह दी| समारोह में जिला उधोग केंद्र के महा प्रवन्धक एच डी राम, वस्त्र छपाई उधोग समिति के प्रवन्धक रोहित गोयल, अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सफ्फ्ड, करुणानिधि अग्रवाल आदि ने भी सुझाव दिए|
जिला उधोग केंद्र के लिपिक सुनील यादव, आरडी शुक्ला, बीके सक्सेना, आरके कटियार आदि ने सहयोग किया|
आलू की गुणवत्ता सुधारने की कवायद
RELATED ARTICLES