लोहिया अस्पताल की बदलेगी सूरत, हाईटैक होंगी सेवाएं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सब कुछ ठीक रहा तो शहर के डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल की सूरत जल्दी ही बदली हुई नजर आएगी| अस्पताल में लम्बे समय से रिक्त चल रहे पदों पर डॉक्टरों की तैनाती होगी| साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए पूरे अस्पताल को हाईटैक कर दिया जायेगा| जनपद के दो दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद लखनऊ जाने से पूर्व स्वास्थ्य सचिव संजय प्रसाद ने कहा कि वह जनपद के प्रभारी होने के साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव भी हैं| इसलिए स्वास्थ्य एवं चिकत्सा सेवाओं को सुद्रण करने की उनपर अधिक जिम्मेदारी है, जिसको किया जायेगा| उन्होंने कहा कि जिले में डॉक्टरों की कमी की समस्या से वह अवगत हैं| शीघ्र ही नए डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी|

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि उनके साथ आयी विभागीय टीम के सदस्यों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए होम वर्क किया है| टीम ने लोहिया जिला अस्पताल, सीएचसी कायमगंज और कमालगंज का बारीकी से निरिक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है| जिसे शासन को सुपुर्द किया जायेगा ताकि आगे की योजना तैयार की जा सके| सचिव ने बताया कि लोहिया अस्पताल का और अच्छी तरह विकास किया जाएगा| जिसमे अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती के साथ ही बेहतर सेवाओं के लिए उसको हाईटैक किया जाना शामिल है| अस्पताल में मरीजों को कम्प्यूटरी कृत पर्चे देने व दवाओं का व्यौरा रखने की ऑन-लाइन व्यवस्था शुरू किया जाना शामिल है| इस दौरान एनयूएचएम के महाप्रबंधक एम आर गौतम, पीसी यूनिट के सहायक महाप्रबंधक श्री बिष्ट, यूपीएचएसएसपी के डॉ शाही, अपर निदेशक कानपुर मंडल डॉ पीएल गुप्ता, सयुंक्त निदेशक डॉ मदन कुमार व सीएमओ डॉ. राकेश कुमार आदि मौजूद रहे|