पुलिस शराब ठेके पर, चोरों ने लाखों के जेवर उड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले की पुलिस बीती रात शराब के ठेके पर डटी रही| उधर चोरों ने दुकानों के शटर उचकाकर लाखों रुपये कीमती जेवरात नगदी आदि कीमती सामान उड़ा दिए|

यह सनसनी खेज घटना बीती रात कोतवाली मोहम्दाबाद के मुरहास कन्हैया बाजार में हुयी| चोरों ने रात सवा दो बजे बजरिया निवासी होरीलाल वर्मा की सर्राफ दुकान शटर के ताले तोड़े| खटपट की आवाज सुनकर दुकान मालिक मुंशीलाल की वृद्ध पत्नी सूरजमुखी जाग गईं| उनके द्वारा टोके जाने पर चोर भाग गए|

सूरजमुखी नंगे पैर ही दौड़ती हुई पड़ोस के अंगरेजी शराब के ठेकें पर पहुँचीं| और चोरों के बारे में पुलिस को जानकारी दी| वहां सिपाही रामविलास, इमरान खान, होमगार्ड अजय पाल व इन्द्रपाल के साथ आराम फरमा रहे थे| जिन्होंने चोरों को तलाशने का प्रयास नहीं किया बल्कि शराब के ठेके पर जाकर सो गए| चोरों ने शराब के ठेके के निकट नगर के मोहल्ला बूरावाली गली निवासी सर्राफ रतनलाल वर्मा के शटर को उचका दिया, और दुकान से लोहे की अलमारी व शोकेस को उठाकर दुकानों के पीछे ले गए| वहां अलमारी व शोकेस को तोड़कर नगदी जेवरात निकाले|

चोरों ने रतनलाल के पड़ोसी दुकान मालिक जगवीर लोधे के फोटो स्टूडियो का भी शटर तोड़ दिया| और अन्दर से ९ हजार रुपये की नगदी ले गये| जगवीर बीती रात परिजनों के साथ विवाह समारोह में गए थे| रात १ बजे उनका बेटा संदीप स्टूडियो से कैमरा निकाल ले गया| परिजन सुबह ४:३० बजे वापस लौटे तब दुकानों के शटर टूटे देखकर चोरी का पता चला|

चोरों ने रोशनी बंद करने के लिए अध्यापक के दरवाजे के बाहर लगा बल्ब तोड़ दिया| तथा एक अन्य दुकान से स्टेपलाईजर उठा ले गए|

मोहम्दाबाद के इन्स्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही से घटना हुई है| जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी| उन्होंने बताया कि रतनलाल वर्मा की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है|

रतन लाल के पुत्र देवेन्द्र ने बताया कि चोर २ लाख रुपये से अधिक कीमती के जेवरात ले गए हैं|

पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने बताया कि ड्यूटी करने वाले दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है तथा होमगार्डों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जायेगी|