जेल में बंदी की मौत के मामले में पुलिस ने लगा दी एफआर

Uncategorized

jail 8फर्रुखाबाद :बीते दिनों जिला जेल में फायरिंग कर दहशत व हत्या करने के मामले में जेलर, डिप्टी जेलर, डाक्टर व अज्ञात बंदी रक्षकों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में विवेचक ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी।

जनपद एटा थाना अलीगंज के गांव पुराहार निवासी संदीप उर्फ बंटी ने 18 मई 2014 को जिला जेल में बंद भाई राजेंद्र की हत्या व फायरिंग कर दहशत फैलाने का मुकदमा फतेहगढ़ कोतवाली में दर्ज कराया था। इसमें 17 मई को संदीप के भाई राजेंद्र की जिला जेल में हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे संदीप ने डाक्टर नीरज व कंपाउंडर रामकरन को इलाज करने के लिए कहा। इस पर डाक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। इससे बंदी राजेंद्र की हालत और बिगड़ गई। इसकी शिकायत जेलर सुरेश मिश्रा, डिप्टी जेलर राकेश से की, तो इन लोगों ने उल्टा डरा धमकाकर भगा दिया। इलाज न मिलने पर राजेंद्र की मौत हो गई। इसका विरोध किया तो सभी आरोपियों ने बंदी रक्षकों के साथ मिलकर फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस मामले में विवेचक से शिवशंकर शुक्ला ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी है।