ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत

Uncategorized

raajtफर्रुखाबाद: सोमवार सुबह स्कूल जा रहे छात्र को सीमेंट ले जा रहे ट्रक ने रौद दिया जिसके बाद वह ट्रक के पहिये में फंस गया| काफी मसक्कत के बाद उसे निकाल कर लोहिया अस्पताल भेजा गया जंहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी| पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है|
कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र के ग्राम किसानन नगला निवासी मेघनाथ का 10 वर्षीय पुत्र रजत साइकिल से अपने स्कूल जा रहा था| वह जैसे ही मोहम्दाबाद देशी शराब के ठेके के निकट पंहुचा तो तेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रक ने उसे रौद दिया जिससे वह ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गया| काफी प्रयास के बाद उसे जेक आदि लगाकर निकाला जा सका| रजत कक्षा 6 का छात्र था|
घायल रजत को पुलिस अपने साथ लोहिया अस्पताल सात बजकर 45 मिनट पर भर्ती कराया| जंहा उसको डाक्टर ब्रजेश सिंह ने आठ बजकर 15 मिनट पर मृत घोषित कर दिया| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|