पाक गृहमंत्री से नहीं मिलेंगे राजनाथ सिंह

Uncategorized

rajnath-singh1_01_09_2014नई दिल्ली:पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार का कड़ा रुख जारी है। विदेश सचिव स्तर की वार्ता टालने के बाद अब गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया है कि नेपाल में होने वाली सार्क देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में वे पाकिस्तानी गृहमंत्री से मुलाकात नहीं करेंगे।
दरअसल, मीडिया में इस तरह की अपुष्ट खबरें चल रही थीं कि राजनाथ सिंह पाकिस्तान के गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे। अब राजनाथ ने आज सुबह ट्वीट कर इस खबर को निराधार बताया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
उन्होंने लिखा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर काबू नहीं पा लेता, उसके साथ किसी तरह की बातचीत नहीं की जाएगी। दोनों देशों के बीच शांति बहाली के लिए सही माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है।