Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसोनिया के हमलों पर मायावती का पलटवार

सोनिया के हमलों पर मायावती का पलटवार

लखनऊ|| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रदेश सरकार के कामकाज पर हमले को देखते हुए मुख्यमंत्री मायावती ने भी केंद्र सरकार के प्रति तल्ख तेवर दिखाये हैं। बुधवार को उन्होंने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार प्रदेश से साथ भेदभाव कर रही है। राज्य सरकार ने कई बार पूर्वी उत्तार प्रदेश व बुंदेलखंड के लिए विशेष पैकेज देने का आग्रह कई बार किया गया, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई विशेष मदद नहीं की। केन्द्र के असहयोग के बावजूद राज्य सरकार ने इन क्षेत्रों के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं।

अपने आवास पर बसपा के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश न सिर्फ क्षेत्रफल बल्कि जनसंख्या के नजरिये से भी बड़ा राज्य है। इस कारण इसके विभिन्न क्षेत्रों की समस्याएं भी अलग-अलग हैं। राज्य के विकास के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को कई बार पत्र लिखकर राज्य को पूर्वाचल, पश्चिमांचल व बुंदेलखंड के नाम से तीन भागों में बांटकर नये प्रदेश गठित करने का अनुरोध किया लेकिन केंद्र ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मायावती ने अपने विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को यह भी निर्देश दिए कि वे आम जानता के बीच जाकर केंद्र के इस भेदभाव और उपेक्षापूर्ण रवैये की जानकारी दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी पार्टियां मुद्दाविहीन हैं, इसलिए वे राज्य सरकार ओर बसपा पर तरह-तरह के भ्रामक व बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि विधानसभा चुनाव में मात्र डेढ़ साल का ही समय रह गया है। विपक्षी दल बसपा के सांसद, विधायक तथा महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की छवि खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने विधायकों को चेताया कि वे ऐसे हथकंडों से सावधान रहें। विपक्षी दल गरीबों के विकास के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments