Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedउत्तर प्रदेश में एलर्ट घोषित

उत्तर प्रदेश में एलर्ट घोषित

अयोध्या में बाबरी ढांचा ढहाये जाने की बरसी व अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस पर छह दिसम्बर को विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए प्रदेश में एलर्ट घोषित किया गया।

एक दर्जन से ज्यादा जिले संवेदनशील घोषित करते हुए वहां पर पीएसी व रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी है।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था बृजलाल ने बताया कि एलर्ट के बारे में प्रदेश के सभी डीआईजी/ पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा गया है। आमतौर पर लोग छह दिसम्बर को अयोध्या मामले की बरसी पर काला व शौर्य दिवस मनाने की कोशिश करते हैं। इस मौके पर किसी भी तरह के दिवस को मनाने पर रोक लगायी गयी है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि काला व शौर्य दिवस लोग न मनाने पायें। कोई ऐसा कार्यक्रम न आयोजित किया जाय जिससे हालात बिगड़ें क्योंकि इसे लेकर तनाव के हालात उत्पन्न हो सकते हैं।

एडीजी ने बताया कि लखनऊ व फैजाबाद समेत 13 जनपदों को संवेदनशील घोषित करते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।  20 कम्पनी व एक प्लाटून पीएसी के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गयी है।

फैजाबाद में पांच कम्पनी पीएसी दी गयी है। इसके अलावा जिन जिलों में अतिरिक्त पीएसी के जवान तैनात किये गये हैं उनमें मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ, मऊ, गोरखपुर, बरेली, आजमगढ, बस्ती, सिद्वार्थनगर, सन्तकबीरनगर, लखनऊ, आगरा, बरेली, आजमगढ व सुलतानपुर शामिल हैं। फैजाबाद में दो कम्पनी एवं मेरठ, अलीगढ, लखनऊ, मऊ, गोरखपुर, मुरादाबाद, कानपुर व गोरखपुर में एक-एक कम्पनी रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गयी है। एडीजी ने बताया कि इसके अलावा 30 कम्पनी पीएसी रिजर्व में रखी गयी है जिसे जरुरत पड़ने पर भेजा जाएगा। फैजाबाद में तीन डिप्टी एसपी अलग से तैनात किये गये हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments