नई दिल्ली। अपने और अपने परिवार पर लग रहे आरोपों को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साजिश करार दिया है। राजनाथ के मुताबिक पिछले 2-3 हफ्ते से फैल रही इन अफवाहों पर उन्हें लगा था कि ये बिना सिर पैर की बातें हैं और खत्म हो जाएंगी मगर ये लगातार बढ़ती जा रही हैं। राजनाथ ने ऐलान किया है कि जिस दिन उनके या उनके परिवार पर पहली नजर में आरोप साबित हो जाएंगे वो राजनीति और सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे। इस बीच पीएमओ ने भी इस तरह की किसी बात का खंडन किया है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस बात से नाराज हैं कि पार्टी के ही कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं और अफवाहें उड़ा रहे हैं। राजनाथ ने इसकी शिकायत आरएसएस से की है, सूत्रों के मुताबिक राजनाथ ने कहा कि कैबिनेट के एक वरिष्ठ मंत्री उनके बेटे के बारे में अफवाह फैला रहे हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाकर डांटा था।
राजनाथ सिंह ने आरएसएस को ये भी बताया है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। साफ है पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा चल रही थी कि किसी केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार किसी से काम कराने के एवज में पैसे लिए थे। जिसके बाद से पीएम मोदी ने बुलाकर डांट लगाई थी।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह हैं। राजनाथ सिंह इस खबर से बेहद खफा हैं और उन्होंने इस खबर को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को कभी किसी चीज के लिए डांटा नहीं गया। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]