नगर मजिस्ट्रेट को कोटे से एक हजार लीटर कैरोसिन का मिला गोलमाल

Uncategorized

CMफर्रुखाबाद: कोटेदार द्वारा तेल बेंच लेने की शिकायत मिलने पर जाँच करने पंहुचे नगर मजिस्ट्रेट को कोटेदार की गोदाम से एक हजार पचास लीटर मिट्टी का तेल गायव मिला| उन्होंने दुकान में मिले तेल व अन्य सामान को कोटेदार प्रतिनिधि की सुपुर्दगी में दे दिया गया|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
शहर क्षेत्र के मोहल्ला मो० अमिन खां में विनोद राजपूत अपना कोटा चलाते है| उनके कोटे से मोहल्ला अमिन खां, मिंटू खां, तकिया नशरथ शाह व गढ़ी अशरफ अली मोहल्लो को राशन वितरण किया जाता है|
किसी व्यक्ति ने नगर मजिस्ट्रेट को सूचना दी की कोटेदार विनोद ने पिछले एक माह से कैरोसिन का वितरण नही किया है| सूचना पर पंहुचे नगर मजिस्ट्रेट श्री निवास तिवारी ने पंहुच कर जाँच की जिसमे उन्होने अभिलेख चेक किये| इस दौरान उन्हें वितरण रजिस्टर नियमानुसार सत्यापित नही पाया गया|
जाँच के दौरान कोटे से एक हजार पचास लीटर मिट्टी का तेल गायव मिला| लगभग 600 लीटर मिट्टी के तेल का वितरण दर्शाया गया था| तीन ड्रम भरे हुए मिले तथा एक आधा ड्रम भरा पाया गया| जिसकी कुल मात्रा मिलाकर 700 लीटर बतायी गयी| कोटेदार ने 2350 लीटर मिट्टी का तेल उठाया जबकि गोदाम पर कुल मिलकर 1300 लीटर तेल ही मिला| इस हिसाब से जाँच में एक हजार पचास लीटर मिट्टी का तेल गायव मिला|
कोटेदार विनोद राजपूत मौके पर नही मिला| नगर मजिस्ट्रेट श्री निवास तिवारी ने बरामद कुल तेल व अन्य सामन सील कर गोदाम कोटेदार प्रतिनिधि रंजित पुत्र संतोष निवासी जटवारा की सुपुर्दगी में दे दी| रंजित ने नगर मजिस्ट्रेट को बताया की कोटेदार ने पांच ड्रम मिट्टी का तेल कही भेजा है|
नगर मजिस्ट्रेट श्री निवास तिवारी ने बताया की तेल के गोल माल की जाँच की जा रही है| जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी|