फर्रुखाबाद :(कायमगंज)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ब्राहिमपुर में मंगलवार रात हुई फायरिंग और मारपीट में तीन के घायल होने के मामले में प्रधान पति सहित 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। देर रात पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। जाम में फंसे वाहनों के यात्रियों को भारी दिक्कत उठानी पड़ी।
ग्राम ब्राहिमपुर जागीर के अर्जुन ने डीएम से शिकायत की थी कि त्योरखास की प्रधान ऊषा यादव के पति राजेश यादव ने उनके मकान पर जबरन कब्जा किया है। इसी खुन्नस में राजेश यादव पक्ष के लोगों ने मंगलवार रात अर्जुन पक्ष के बबलू यादव को घेर लिया। विवाद बढ़ने पर फायरिंग व मारपीट में श्याम पाल उर्फ बीडी, राजीव व अर्जुन की पत्नी नीलम घायल हो गईं थीं। पीडि़त पक्ष ने घायलों को मुख्य सड़क पर लिटाकर जाम लगा दिया। उनका आरोप था कि पुलिस की मिलीभगत से आरोपियों के हौसले बुलंद है। फायरिंग के बाद घर में छिपे हुए हैं। जाम की सूचना पर एएसपी आरबी चौरसिया, एसडीएम प्रहलाद सिंह, सीओ एके रावत, सीओ सिटी वाईपी सिंह सहित आस-पास के थानों का फोर्स पहुंच गया। किसी तरह समझाकर जाम खुल सका।
तलाशी में आरोपी प्रधान पति नहीं मिले। एक कमरे को किरायेदार का बताकर उसका ताला नहीं खोला जा रहा था, लेकिन पुलिस के ताला तोड़ने पर वहा से दो आरोपी मिले। जाम खुलने के बाद अर्जुन की तहरीर पर राजेश यादव, आराम सिंह, अखिलेश व पुष्पेंद्र, बंटी, मोर सिंह व विश्राम ¨सह निवासी ग्राम ब्राहिमपुर तथा राजीव निवासी लुखड़ापुर व आदेश निवासी ज्योता थाना मोहम्मदाबाद के विरुद्ध बलवा, हत्या प्रयास व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया।