महंगी पड़ी मुफ्त की चाय

Uncategorized

फर्रुखाबाद: यात्रियों की लापरवाही के कारण ही जहरखुरानी गिरोह दिनोदिन फलफूल रहा है| बसों में लिखा रहता है कि यात्रा के दौरान अपरिचित व्यक्ति की कोई भी चीज न खायें पियें और न ही धूम्रपान करें| इसके बाबजूद भी लोग जहरखुरानी का शिकार होकर अपनी जमा-पूंजी व सामान गँवा देते हैं|

दिल्ली में चाट-पकौड़ी बेंचकर शिवकुमार ने काफी रुपये जमा किये वह इन रुपयों को लेकर घर जाने के लिए दिल्ली में रोडवेज बस पर सवार हुआ| गाजियाबाद के निकट जहरखुरानी गिरोह के सदस्य ने अपनत्व दर्शाते हुए उसे चाय पिला दी| बेहोश हो जाने पर शिवकुमार के रुपये व कपड़ों का बैग लूट लिया गया|

फर्रुखाबाद बस स्टेशन पर लावारिस बेहोश पड़े अज्ञात यात्री को पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| उसे रात ११ बजे होश आया पड़ोसी जिला हरदोई थाना बेहटा के ग्राम भानपुर निवासी मुन्नालाल के २५ वर्षीय पुत्र शिवकुमार ने बताया कि बस में पास बैठे वृद्ध ने चाय पिलाई थी| बेहोश हो जाने पर २४ हजार रूपये व कपड़ों से भरा बैग गायब कर दिया गया| शिवकुमार रोता हुआ घर चला गया|