वाहनो के फर्जी पंजीकरण मामले में मास्टरमाइंड की तलाश में गुजरात पुलिस की दस्तक

Uncategorized

9september2010murder investigationफर्रुखाबाद: एआरटीओ में वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के गोरखधंधे के तार गुजरात तक फैले होने का खुलासा हुआ है। मास्टमाइंड तौफीक उर्फ नन्हू की तलाश में गुजरात पुलिस ने सोमवार को फतेहगढ़ पहुंच कर डेरा डाल दिया है।

गुजरात के जिला भावनगर के थाना सोनगढ़ के दरोगा एमवी दाभी के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम ने सोमवार को एआरटीओ पहुंच कर बड़े बाबू आशुतोष शुक्ला से लंबी पूछताछ की। एमवी दाभी पुलिस अधिकारियों से भेंट कर फरार मास्टरमाइंड तौफीक उर्फ नन्हू की गिरफ्तारी में सहयोग की अपील की। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से चोरी कर लाये गये आधा दर्जन लग्जरी वाहन गुजरात में पकड़े गये थे। इनमें से अधिकांश का मूल पंजीकरण फर्रुखाबाद निकला था, जिन्हें बाद में गुजरात के लिए एनओसी जारी की गयी थी। मामले की जांच के दौरान गुजरात पुलिस के सामने मास्टरमाइंड तौफीक उर्फ नन्हू का नाम सामने आया था। नन्हू का पता जनपद फर्रुखाबाद का बताया गया था। लेकिन जांच में पता फर्जी निकला। फिलहाल गुजरात पुलिस तौफीक की तलाश में फर्रुखाबाद में डेरा डाले है।

विदित है कि एआरटीओ उदयवीर सिंह ने विगत माह इसी प्रकार के 15 लग्जरी वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला पकड़ कर विभागीय लिपिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। इसके बाद आरटीओ के अनुरोध पर जांच डीआईजी की क्राइमब्रांच को मिलने पर 11 मामले और प्रकाश में आये थे। लेकिन एआरटीओ कार्यालय से अभिलेख न मिलने से जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]