“नौकरी के लिए आंदोलन” 72825 शिक्षको की भर्ती में अभी केवल रोल नंबर की फीडिंग

Uncategorized

uptetडेस्क: उत्तर प्रदेश में शिक्षको की भर्ती होना वैसा ही जैसा की केवल हवा से गुब्बारा बनाना| तमाम प्रयासों के बाबजूद 2011 से लटकी हुई प्राथमिक शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक और जिलो के मुख्यालय से लेकर विधानसभा के सामने तक जो जो हुआ है उसकी तो एक किताब लिखी जा सकती है जो नटवर सिंह की किताब से ज्यादा बिकने लायक होगी| मगर अभी किताब के आखिरी पन्ने नहीं लिखे जा सकते| क्योंकि जो हो रहा है वो मध्य है या अंत ये कहना मुश्किल| क्योंकि गलतियों को सुधारने के नाम पर जो काम अब प्रदेश सरकार करवा रही है वो सिर्फ ऑनलाइन आवेदनो में रोल नंबर की फीडिंग| क्या इतने भर से साड़ी गलतियां सुधर जाएँगी या फिर कोई जादुई चिराग हाथ लगा गया है| या फिर समय को टालने एक एक और तरीका सरकार ने निकाल लिया है| जो भी हो सरकार का काम चालू है और दूसरी तरफ आंदोलन की टॉयरी भी जोरशोर से हो रही है| 5 अगस्त को विधानसभा लखनऊ के सामने लाठी चार्ज, वाटर केनन और लाइव मीडिया के कैमरों के होने की पूरी संभावना भी है|

72825 बीएड भर्ती कैसे पूरी होगी, SCERT द्वारा उपलब्ध कराये गये software को चलाकर चेक किया गया। इस software में टी ई टी रोल नंबर के अलावा कोई option नही है। offline software में कण्ट्रोल number डालकर केवल टी ई टी रोल नंबर भरकर सेव करना है। उसके बाद क्या किया जाएगा वो govt ही बता सकती है। उन अभियार्थियो के लिए बुरी खबर है जिन्होंने प्रत्यावेदन बिना रोल नंबर वाले भेजे है। उनके रोल नंबर कैसे फीड होंगे। जिन लोंगो ने प्रत्यावेदन नही भेजे, उनके रोल नंबर कैसे फीड होंगे? क्यूंकि software केवल और केवल कण्ट्रोल नंबर से ही खुलेगा। यदि मान भी लिया जाये कि डाइट के पास समस्त आवेदन है तो आवेदन पर कंट्रोल number नही होगा। भाई आगे क्या कैसे होगा। ये सब अभी तक समझ से परे है। फिलहाल टीईटी रोल नंबर फीडिंग का काम चल रहा है। आगे भगवान मालिक..

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]