Saturday, April 5, 2025
spot_img
HomeEDUCATION NEWSबीएलओ डियूटी के लाखो रुपये डंप, शिक्षको का भुगतान उधार

बीएलओ डियूटी के लाखो रुपये डंप, शिक्षको का भुगतान उधार

sanjyफर्रुखाबाद: बीते लोक सभा चुनाव में घर-घर का दरवाजा खटखटाकर मतदाताओ की सख्या बढ़ाने वाले शिक्षक(बीएलओ) को दस माह बाद भी मानदेय का भुगतान नही किया गया है| जिसके सम्बन्ध में शैक्षिक महासंघ ने एसडीएम को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौपा है| जिसमे मानदेय जल्द भुगतान की मांग की गयी है|
शैक्षिक माहसंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के साथ संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम लवकुश त्रिपाठी से भेट कर कहा है की जनपद में लगभग 1320 शिक्षक बीएलओ डियूटी में लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान लगा रहा| जिन्हें तकरीवन दस माह का समय हो जाने के बाद भी अभी तक उनका मानदेय भुगतान नही किया गया है| जिसमे शिक्षको को लगभग 39 लाख 60 हजार रुपये का भुगतान किया जाना है| एसडीएम सदर ने कहा है की मामले से जिलाधिकारी को अवगत कराया जायेगा|
इस दौरान नरेन्द्र कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष पीआर कश्यप, अशलम मिर्जा, तहसीन खां, पीआर सिंह कश्यप मजहर मोहम्मद, राजेश शर्मा इरफान अली आदि शिक्षक नेता मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments