Tuesday, April 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकमालगंज में एक और छात्रा का बलात्कार होते-होते बचा,कपड़े फाडे

कमालगंज में एक और छात्रा का बलात्कार होते-होते बचा,कपड़े फाडे

BREKING NEWSफर्रुखाबाद: कस्बे में एक और युवती के साथ बलात्कार की घटना होते-होते बच गयी| पीड़ित युवती के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है|
कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सराय मेदा में एक युवती के परिजन खेत पर काम करने गये थे उसी समय जब युवती घर में अकेली थी तो पडोस का ही युवक संतराम उसके घर गलत इरादे से घुस गया और उसे घर के कमरे मे ले गया | कमरे में पंहुच कर आरोपी ने युवती के कपडे उतार दिये और उसे हबस का शिकार करने का प्रयास किया| लेकिन तब तक कुछ बच्चे मौके पर पंहुच गये और आरोपी छात्रा को अर्द्नग्न अवस्था में छोड़ कर फरार हो गया| छात्रा कक्षा आठ की छात्रा बतायी गयी है|
कुछ समय के बाद जब लड़की के माँ-बाप खेत से बापस लौटे तो वह घर में बैठी रो रही थी| जब छात्रा ने रोने का कारण बताया तो परिजनों के पैर के निचे जमीन खिसक गयी| परिजन युवती को लेकर थाने पंहुचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी| लेकिन पुलिस ने खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नही की|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments