फर्रुखाबाद: भोलेपुर हनुमान मंदिर के एक पुजारी ने बीती रात रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ के टीन सेड में लटक कर फांसी लगा ली| सुबह टहलने निकले लोगो ने बाबा को लटका देखा तो मामले को सूचना रेलवे पुलिस को दी| पुलिस ने शव को नीचे ऊतार कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी का काम पिछले 25 वर्षो से कर रहा था| वह मूल रूप से थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी अबधेश सिंह का पुत्र सन्तु था| जिसे हनुमान मन्दिर के महंत बाबा बालक दास ने सुन्दरदास नाम दिया था| पिछले एक वर्ष पहले वह भरतपुर हनुमान मन्दिर गया था| जंहा उसे नशे की लत लग गयी थी| चंद दिनों पहले पुजारी भरतपुर से लौट कर भोलेपुर आया था|
बीती रात वह रेलवे स्टेशन पर टहलने गया था वही उसने तीन सेड में लटककर फांसी लगा ली सुबह जब लोग प्लेटफार्म पर टहलने के लिए निकले तो बाबा सुन्दरदास को फांसी पर लटका पाया| उनकी मौत हो चुकी थी| रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम कराया है|
भोलेपुर हनुमान मन्दिर के पुजारी ने रेलवे स्टेशन पर लगायी फांसी
RELATED ARTICLES