Tuesday, April 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजेएसबाई की चेक वितरण में अनिमिताये देख एडी ने लगायी क्लास

जेएसबाई की चेक वितरण में अनिमिताये देख एडी ने लगायी क्लास

ED PL GUPTAफर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में निरिक्षण के लिए आये जेडी पीएल गुत्ता को जननी सुरक्षा योजना के तहत बांटे जाने वाले चेको से सम्बन्धित अभिलेखों में धाधली मिलने से उन्होंने मौके पर मौजुद कर्मचारियों की क्लास लगा दी| वही उन्होंने अस्पताल में कई अनिमिताये मिलने पर सीएमएस को सुधार करने के निर्देश दिये|
अपर निर्देशक परिवार कल्याण डॉ पीएल गुत्ता ने लोहिया अस्पताल के दवा वितरण काउंटर पर पंहुच कर व्यावस्था देखी| दवा वितरण काउंटर पर भीड़ की अव्यवस्था देख एडी भडक गये उन्होंने मौके पर मौजूद सीएमएस अशोक कुमार मिश्रा को निर्देश दिये की दवा काउंटर पर महिलाओ की लाइन अलग से लगायी जाये और वृद्ध मरीजो को भी अलग लाइन में लगाया जाये जिससे वह जल्द दवा ले सके|AD इसके बाद एडी आपात कालीन वार्ड में पंहुचे जंहा उन्होंने दवा की इमरजेंसी किट चेक की और निर्देश दिये की किट में सभी दवाये पूरी मौजूद रहे| वार्ड में निरिक्षण के दौरान उनकी नजर आपातकालीन वार्ड के शौचालयो पर गयी उनकी गंदगी देख एडी भडक गये और डियूटी पर मौजूद सफाई कर्मी राम चन्द्र के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश सीएमएस को दिये|
श्री गुप्ता इसके बाद एनआरसी वार्ड में पंहुचे वंहा भी उन्हें गंदगी नजर आयी वार्ड में भर्ती बच्चो के विषय में जानकारी लेने के बाद वह एनआरसी में बनी किचन में गये और कुक सुषमा राठौर से पूछताछ की | रसोईआ सुषमा ने बताया की उन्हें बीते मार्च माह से बेतन नही दिया गया है| जिस पर एडी ने सीएमओ को वेतन दिये जाने के निर्देश दिये| उन्होंने एनआरसी की रसोईआ सुषमा को निर्देश दिये की वार्ड में भर्ती बच्चो का दवाई व आहार से सम्बन्धित एक कागज उसके पास दीवार पर चिपकाया जाये जिससे उसके बारे में जानने में कोई समस्या ना आये|
इसके बाद वह महिला वार्ड में गये जंहा उन्होंने महिलाओ के प्रसब आदि के बारे में महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ सरोज वाला सिंह से पूछताछ की| इस दौरान उन्होंने जब जननी सुरक्षा योजना से सम्बधित अभिलेख चेक किये तो हैरान रह गये| उन्होंने इस सम्बन्ध में सबिदा कर्मी सचिन से जानकारी ली अभिलेख चेक करते समय एडी को चेक वितरण में गडबडी मिली जिस पर उन्होंने सबिदा कर्मी सचिन को आड़े हाथो लिया| सचिन ने उन्हें बताया की कुछ महिलाये शिकायत करती है की बैंक उनका खाता नही खोल रहे है| जिससे उनकी चेक का भुगतान नही हो रहा है इस पर उन्होंने निर्देश दिये की प्रसूता से लिखित में एक शिकायत ले ले जिसमेउस बैंक का नाम हो जो बैंक खाता नही खोल रही है| उसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से उस बैंक कार्यवाही करायी जाएगी| उन्होंने चेक बितरण का सच जानने के लिए प्रसुताओ से फोन पर जानकारी ली|
इस दौरान मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार भी मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments