Wednesday, April 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकानपुर में करोड़पति बिस्किट कारोबारी की पत्नी का अपहरण के बाद मर्डर

कानपुर में करोड़पति बिस्किट कारोबारी की पत्नी का अपहरण के बाद मर्डर

28-july-kan 1कानपुर: उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कानपुर में बेखौफ अपराधियों ने रविवार रात घर लौट रहे व्यापारी की बहू और बेटे को कार समेत अगवा कर लिया। अपहरण के बाद व्यापारी के बहू की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी और बेटे की जमकर पिटाई की।
कानपुर के पांडुनगर इलाके में रहने वाले पीयूष श्यामदेशयानी ‘स्वाति’ नाम की बिस्किट फैक्ट्री चलाते हैं. रविवार देर रात वो अपनी पत्नी के साथ कार से जा रहे थे कि तभी चार बाइक पर सवार आठ युवकों ने उनकी कार को रोक दिया. युवकों ने पहले तो पीयूष के साथ मारपीट की और जब पीयूष ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर हमला कर के उन्हें घायल कर दिया. फिर बदमाश उनकी पत्नी ज्योति को लेकर फरार हो गए.
पीयूष ने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने पूरे शहर में कॉम्बिंग शुरू कर दी. देर रात पुलिस ने ज्योति की लाश शहर के पनकी इलाके में एक कार से बरामद कर ली. ज्योति के गले में धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने घटनास्थल से तीन चाकू भी बरामद किए हैं. श्याम को भी घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments