फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन आज सायं कोतवाली फर्रुखाबाद की दलित बस्ती खानपुर मडैया के लोंगों से रूबरू हुए| उन्होंने गंदे बच्चों को सलाह दी कि वह हर हालत में साफ़ रहकर धुले कपड़े पहने और अच्छे ढंग से पढाई कर उन्नति करें| बच्चों के परिजनों को समझाया कि वह १०,२० रुपये के लालच में कोई काम करवाकर उनका भविष्य खराब न करें| उन्होंने बताया कि वह भी इसी प्रकार गरीब परिवार से इस ओहदे तक पहुंचे हैं| बेहतर पढाई करने से ही अच्छी जिन्दगी बनती है| उन्होंने शिक्षा के मामले में तमिलनाडु से प्रेरणा लेने की सलाह दी|
पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को बताया कि गाँव को स्वच्छ रखकर कोई अपराधिक कार्य न करें जिससे उन्हें पुलिस से परेशान होना पड़े| उन्होंने गाँव वालों से पूंछा कि उस व्यक्ति का नाम बताएं जो गाँव में गुंडागर्दी व छेड़खानी आदि समाज विरोधी कार्य करता हो| उन्होंने ग्राम प्रधान अजय कटियार को बुलाकर सड़क, नाली आदि विकास कार्य कराये जाने को कहा कि यदि कुछ अच्छे कार्य करके दिखाए तो इनाम देकर सम्मानित करवाऊंगा| गाँव के दिनेश, भूरे आदि ने बच्चों को छात्रवृत्ति तथा राशन न मिलने की शिकायत करते हुए जमीन का पट्टा करवाए जाने की फ़रियाद की| एसपी ने जिस तरह आत्मीयता दर्शाते हुए गंदे बच्चों से बातचीत की उसे देखकर गाँव वाले गदगद हो गए|
एसपी का शिक्षा व सफाई पर जोर
RELATED ARTICLES