पुलिस मुठभेड़ व होटल मालिक की हत्या में जेल जा चुका है पंकज

Uncategorized

PANKAJ SHUKLA 23फर्रुखाबाद: शोरुम पर दबंगई को लेकर मारपीट व फायरिंग की घटना करने का आरोपी पंकज पहले से ही पुलिस के अपराधिक रिकार्ड में दर्ज है| उस पर पुलिस मुठभेड़ व होटल मालिक की हत्या के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्यवाही हो चुकी है|
विगत दिनों सट्टा माफिया पंकज शुक्ला निवासी खडियाई ने शहर में दहशत फैला रखी थी| फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने याकूतगंज के निकट आरोपी पंकज के साथ पुलिस मुठभेड़ दिखायी थी और उस पर पुलिस मुठभेड़ का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया था|
वही बीते पांच जुलाई 2011 को दीपक चौक बाजार स्थित दीपक सिंधी के होटल पर अपने कुछ साथियों के साथ शराब पिने गया था| जंहा उसका विवाद दारू पीने को लेकर हो गया| जिस पर उसने तमंचे से फायर कर के दीपक सिंधी को मौत के घाट उतार दिया| शहर कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था| जिस मामले में वह जेल भी काट चुका है और अभी कुछ दिनों पहले ही जमानत पर छुटा था|
वही इसके अपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस ने 4 अगस्त 2011 को पंकज शुक्ला पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(रासुका) के तहत कार्यवाही की थी |