Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअधिवक्ता को महंगी पड़ी शादी की दावत

अधिवक्ता को महंगी पड़ी शादी की दावत

फर्रुखाबाद: अधिवक्ता संदीप श्रीवास्तव को बीती रात शादी की दावत काफी महंगी पड़ी| हादसे में गंभीर रूप से घायल हो जाने पर उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी ४५ वर्षीय संदीप एडवोकेट ने बीती रात रेलवे रोड स्थित अनंत होटल में भतीजे हिमांशु राय एडवोकेट की शादी की दावत उड़ाई| वह दावत खाकर रात ११ बजे होटल से बाहर निकले तभी तेजी से आये बाइक सवार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी|

हादसे में बाइक सवार शिवम् वर्मा को भी चोंटे लगी उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया| अधिवक्ता प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने सेठ गली निवासी रामगोपाल वर्मा के पुत्र शिवम् के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई| शिवम शराब के नशे में था| पुलिस ने घायल अधिवक्ता को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया तथा शिवम् का डाक्टरी परीक्षण कराया|

डाक्टर ने शिवम् के शरीर में एल्कोहल पाए जाने की पुष्टि की| शिवम् की सेठ गली में कपड़े की दुकान है और वह भी मूड बनाकर विवाह समारोह में जा रहा था|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments