एसपी के 50 विधायक शाह के संपर्क में : बेनी

Uncategorized

beni prasad verma mantri steelलखनऊ: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी के 50 से अधिक विधायक अमित शाह के संपर्क में हैं। ये विधायक कभी भी सरकार गिरा सकते हैं, इसीलिए वह आए दिन मुलायम सिंह यादव को आगाह कर रहे हैं। बेनी ने यह भी कहा कि यूपी में एसपी और बीएसपी का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है और युवा राष्ट्रीय पार्टियों की ओर देख रहा है।

बेनी ने कहा, ‘वह चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी अभी दो साल और सरकार चलाए। इससे कांग्रेस को प्रदेश में तैयारी करने का मौका मिल जाएगा। यदि मध्यावधि चुनाव हुए तो प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बन जाएगी। यदि अखिलेश यादव ठीक से सरकार नहीं चला पा रहे हैं, तो मुलायम सिंह यादव को आगे आकर कमान संभालनी चाहिए।’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही कहा, ‘कांग्रेस के ही कुछ लोग पार्टी में राहुल को मजबूत होते नहीं देख पा रहे हैं। राहुल गांधी को कमजोर करने के लिए यही साजिशकर्ता कभी प्रियंका गांधी के नाम की चर्चा करवाते हैं, तो कभी लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी राहुल गांधी के सिर पर डालने का प्रयास करते हैं। ये लोग पार्टी के अंदर भी सक्रिय है और बाहर भी।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के कुछ लोग प्रियंका गांधी का नाम उठाकर भाई-बहन के बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं। इसीलिए समय-समय पर वे प्रियंका गांधी को पार्टी में अहम जिम्मेदारी देने की मांग उठाते रहते हैं। ये वही लोग हैं, जो चुनाव से पहले मुस्लिमों को साढ़े चार फीसदी आरक्षण देने का मुद्दा उठाते हैं, तो गोवा में ईसाइयों और पंजाब में सिखों के खिलाफ बयानबाजी करते हैं।’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने वेद प्रताप वैदिक और आतंकी नेता हाफिज सईद की मुलाकात पर भी टिप्पणी की। बेनी ने कहा, ‘पत्रकार वेद प्रकाश वैदिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी हैं। नरेंद्र मोदी ने ही उन्हें भेजा होगा और लौटकर उन्होंने मोदी को ही अपनी रिपोर्ट दी होगी।’ पत्रकार वैदिक द्वारा सलमान खुर्शीद और मणिशंकर अय्यर के साथ पाकिस्तान जाने की बात को बहाना करार देते हुए बेनी से कहा कि सलमान उन्हें क्यों हाफिज के पास भेजेंगे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]