Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजल निगम के ठेकेदार बिजली चोरी में फंसे

जल निगम के ठेकेदार बिजली चोरी में फंसे

फर्रुखाबाद: अधिक बिजली चोरी के कारण विजली विभाग वर्षों से काफी घाटे में चल रहा है| जिसकी जहां जरूरत होती है वह कटिया डालकर बिजली चोरी करने लगता है|

जल निगम के ठेकेदार राजेंद्र सिंह चौहान याकूतगंज में पानी की टंकी का निर्माण करवा रहे हैं| उन्होंने वहां कटिया डालकर समर्सेविल चालू करके पानी की टंकी के निर्माण में प्रयोग कर रहे थे| उधर कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम रम्पुरा में महाराज पुत्र शेरसिंह कटिया से बिजली चोरी करके समर्सेविल चला रहे थे|

इस बात की जानकारी मिलने पर वेवर रोड भोलेपुर के प्रभारी अवर अभियंता जगन्नाथ सक्सेना ने छापा मारकर बिजली की चोरी पकड़ी| चोरी में प्रयोग की जाने वाली केविल जब्त कर ठेकेदार राजेंद्र सिंह चौहान व महाराज सिंह के विरुद्ध कोतवाली फतेहगढ़ में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments