फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक और उनके स्टेनो को क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में छापा मारना महगा पड़ा| सुबह सुबह मारे गए छापे में गायब मिले शिक्षको को वेतन काटने के लिए दिए नोटिस में भेदभाव का आरोप लगाकर माध्यमिक शिक्षको ने प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल और बेसिक शिक्षा शिक्षा के स्टेनो राजीव यादव को उनके दफ्तर में घुस कर जमकर गरियाया और निपट लेने की धमकी दी| शिक्षको का नेतृत्व कर रहे शिक्षक यादवेन्द्र सिंह बघेल ने आरोप लगाया है कि जो 14 शिक्षक गायब मिले थे उनमे से एक गट के 4 शिक्षको को पैसा लेकर छोड़ दिया गया जबकि 10 को नोटिस दिया गया है| भेदभाव की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से करने पर भी कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिल रहा है और जिला विद्यालय निरीक्षक उन्हें फ़ुटबाल बना रहे है|
बीते दिनों जिलाधिकारी के आदेश पर जब 1 जुलाई को सुबह सुबह सभी स्कूलों में छापे मारे जा रहे थे उसी दिन क्रिश्चियन इंटर कॉलेज बढ़पुर में मारे गए छापे में 14 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे| प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल के साथ में बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्टेनो राजीव यादव भी साथ में थे| अनुपस्थित शिक्षको को भगवत पटेल ने हाजिरी रजिस्टर में भी अपनी कलम से अनुपस्थित कर दिया था| कुछ शिक्षको को बाद में आ जाने पे उन्होंने खुद अनुमति देकर एब्सेंट के ऊपर हे हस्ताक्षर करने की अनुमति भी दी| इसके बाद अनुपस्थित शिक्षको को जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से वेतन काटने के लिए नोटिस जारी किया गया| इसी नोटिस पर माध्यमिक शिक्षक भड़के हुए है| उनका कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने पैसा लेकर कई एब्सेंट शिक्षको को नोटिस नहीं दिया जबकि एक उपस्थित शिक्षक को भी नोटिस भेज दिया है| बुधवार दोपहर को जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल बतौर बेसिक शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मौजूद थे उसी समय क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के शिक्षक यादवेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व में उनके दफ्तर पहुंचे और नोटिस में गड़बड़ी का आरोप लगाया जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्टेनो से बात करने को कहा| शिक्षको ने जब बेसिक के स्टेनो राजीव यादव से बात की तो उन्होंने कह दिया कि ये नोटिस जिला विद्यालय निरीक्षक के स्टेनो ने बनाये है उन्होंने नहीं| आप भगवत पटेल से बात कर लो| इसके बाद अभद्र भाषा का जमकर उपयोग करते हुए (JNI के पास झगडे का पूरा वीडियो मौजूद है) माध्यमिक शिक्षको में यादव नेताओ के नाम लेकर अपनी अपनी मूछें तानी| भड़के शिक्षको ने कहा कि प्राइमरी के शिक्षक मत समझ लेना हम माध्यमिक के शिक्षक है पानी पिला देंगे|
राजीव यादव का कहना था कि मामला माध्यमिक शिक्षको का है और वे बेसिक शिक्षा में स्टेनो है| वे भगवत पटेल के साथ छापे में गए जरूर थे मगर नोटिस उन्होंने जारी नहीं किये| माध्यमिक शिक्षक हाजिरी रजिस्टर की फोटोकॉपी लेकर गए थे| कुल मिलाकर स्कूल समय से न जाकर गलती कर चुके माध्यमिक शिक्षको को जिला विद्यालय निरीक्षक की गलती पर नेतागीरी करने का भरपूर मौका मिल गया है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]