265 रिक्रूट ने ली देश सेवा की शपथ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजपूत रेजिमेंट के 265 रिक्रूट्स ने शपथ लेकर देश सेवा का व्रत लिया| राजपूत रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर सलीम आसिफ की मौजूदगी में शानदार परेड का आयोजन किया गया| इस मौके पर विभिन्न विधाओ में बेस्ट रिक्रूट्स को सम्मानित भी किया गया|

RRC Commandent brig saleem aasifसोमवार सुबह पासिंग आउट परेड का मनोरम दृश्य राजपूत ग्राउंड पर देखने को मिला| कदम से कदम मिलाते हुए शानदार परेड और उसके आगे चल रहा राष्ट्रपति द्वारा रेजिमेंट को मिला ध्वज के साथ नायब सूबेदार रामवीर सिंह की सधी हुई अनुशसात्मक व्यवस्था की मिशाल पेश कर रहा था| जब रेजिमेंट के ध्वज को सलामी दी गयी तो दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भी सम्मान में खड़े हो गए| राष्ट्र के प्रति प्रेम और उदगार किन्ही शब्दों में पिरोये नहीं जा सकते| न जाति का फरक और न धर्म का भ्रम| एक रंग और ढंग में सब कुछ अनुशाषित और राष्ट्र प्रेम का गवाह एक बार फिर से राजपूत रेजिमेंट का ग्राउंड दिखाई पड़ रहा था| जहाँ देश के लिए कड़ी मेहनत के प्रशिक्षण के बाद अब रिक्रूट सैनिक हो गए है और कुछ दिनों बाद अपने अपने मोर्चे पर डटे होंगे|

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी,
सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ता हमारा||

RRC Paradeरेजिमेंट कमांडर ने नवजात सैनिको को सम्बोधित करते हुए देश और राष्ट्र के प्रति जान न्योछावर करने का जोश भरा| कार्यक्रम के अंत में फोटो सेशन से पहले उन रिक्रूट्स को सम्मानित भी किया गया जिन्होंने प्रशिक्षण के दौरान हमेशा आगे रहने का जज्बा दिखाया| पदको के विजेताओ में सर्वश्रेष्ट्र ड्रिल में हरिओम तोमर, फायरिंग में अव्वल गौरव सिंह, पीटी में अव्वल गौरव कुमार और सभी विधाओ में सर्वश्रेष्ट्र गौरव सिंह को कमांडेंट के हाथो सम्मानित होने का गौरव भी मिला|